MUMBAI. बिग बॉस 16 में हर दिन नए ड्रामे देखने तो मिल रहे है। शो में एक बात पर सभी कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते पल भर में बदल जाते हैं। शो में शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर खान शुरू में सबसे अच्छे दोस्तों में से एक थे, लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती में दरार देखने को मिली। अब दोनों के बीच की दोस्ती खत्म हो गई है। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इसमें सुंबुल शालीन को नॉमिनेट करती हैं। इस बात से शालीन बुरी तरह से भड़क जाते है और उसे खरी खोटी सुनाने लगते है।
सुंबुल के नॉमिनेट करने से चिढ़े शालीन
दरअसल घर में नॉमिनेशन टास्क होता है। इसमें सुंबुल शालीन को नॉमिनेट करती हैं। सुंबुल शालीन को नॉमिनेट करते हुए कहती है कि वह कान के कच्चे हैं और पलटू भी हैं जो बोलने के बाद पलट जाते हैं। उनको लगता है वह सब लोगों के साथ अच्छा बनकर ये बचते रहेंगे तो ये सही नहीं है। ये सुनकर शालीन चिढ़ जाते है कि मुझे नॉमिनेशन से डर नहीं लगता है। इस पर सुंबुल कहती हैं कि आप सच्चाई देखते समय चश्मा लगाना भूल जाते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
मेरी और टीना की लड़ाई का उठाती है फायदा
नॉमिनेशन टास्क खत्म होने के बाद घर में खूब लड़ाई होती है। शालीन टीना से कहते है कि सुंबुल हमेशा हमारी लड़ाई का फायदा उठाती है। बता दें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शिव, टीना, शालीन और साजिद नॉमिनेट हुए है। अब ये देखना खास होगा कि इस बार वीकएंड के वार में कौन सा सदस्य घर से बाहर होता है।